IPL 2020: KKR and SRH में टक्कर जारी, SRH की प्लेइंग XI में भी बदलाव

नई दिल्ली। अबु धाबी में रविवार को दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर जारी है। SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर KKR को बल्ला थमाया है। नाइटराइडर्स ने अब तक चार मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन उसे इतने ही मैचों में हार भी मिली है। वह अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बाद चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर सनराइजर्स ने आठ मैचों में केवल तीन मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए अहम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग XI

नए कप्तान की अगुवाई में टीम में दो बदलाव हुए हैं। सीजन में पहली बार लॉकी फर्ग्यूसन मैदान में अपनी तूफानी गेंदबाजी की धार दिखाएंगे तो लगातार कई मुकाबलों में बैंच पर बैठने वाले ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल पर फिर ओपनिंग का जिम्मा होगा, लेकिन नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल को अपनी खोई फॉर्म दोबारा हासिल करनी ही होगी। प्रसिद्ध कृष्णा और क्रिस ग्रीन को इस मैच के लिए आराम दिया गया है।

  • बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन
  • विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
  • ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, पैट कमिंस
  • गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, कुलदीप यादव

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

ऑलराउंडर अब्दुल समद और पेसर बासिल थम्पी आज का मैच खेल रहे हैं। खलील अहमद और शहबाज नदीम को बाहर किया गया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को दमदार शुरुआत देनी होगी। मध्यक्रम में केन विलियमसन, मनीष पांडे पर फिर निगाहें होंगी, लेकिन अगर आज का मैच हैदराबाद को जीतना है तो राशिद खान को अपनी लय में लौटन होगा।

  • बल्लेबाज: डेविड वार्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग
  • विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो
  • ऑलराउंडर: अब्दुल समद, विजय शंकर
  • गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी

दोनों टीम इस प्रकार है

Back to top button