IPL 2020: मुंबई और पंजाब का होगा आमना सामना, दोनों टीमें इस प्रकार

नई दिल्ली। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दोनों टीमों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने राजस्थान को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन पंजाब इस टीम को नहीं जीत पाई। वहीं मुंबई ने कीरोन पोलार्ड और इशान किशन की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन सुपर ओवर में मैच गंवाना पड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब का स्क्वाड
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन।

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
रोहित शर्मा, आदित्य तारे, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

Back to top button