IPL के इतिहास में 9 बार हुआ मांकड़ रन आउट, 72 साल पहले वीनू मांकड़ ने ईजाद किया था यह तरीका

आईपीएल के इतिहास में पहली बार जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मांकड़ रन आउट देखने को मिला. यह अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब चौथे लीग मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट कर दिया. अश्विन ने देखा की जोस बटलर उनके गेंद छोड़ने से पहले ही क्रीज छोड़कर आगे निकल रहे थे, तभी अश्विन ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी. लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला नहीं दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया. बटलर दूसरी बार इस तरह आउट हुए है. इससे पहले 2014 में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज सचित्रा सेनानायके ने वनडे इंटरनेशनल मैच में बटलर को आउट किया था. क्रिकेट इतिहास में 9 बार मांकड़ रन आउट की घटनाएं हुई हैं.

क्या है मांकड़ रन आउट

मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज, गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकले तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है. इसमें गेंद रिकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है.

72 साल पहले वीनू मांकड़ ने ईजाद किया था यह तरीका

13 दिसंबर 1947 में वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट किया था. मांकड़ बॉलिंग कर रहे थे, जैसे ही ब्राउन क्रीज से बाहर निकले, मांकड़ ने उन्हें रन आउट कर दिया. उस दौरे में मांकड़ ने ब्राउन को दो बार इसी तरह आउट किया था. हालांकि मांकड़ ने मैच में ब्राउन को आउट करने से पहले वॉर्निंग दी थी. रन आउट के इस तरीके को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है.

क्रिकेट इतिहास में 9 बार हुआ है ऐसा

टेस्ट मैच में

– 1947 को भारत के वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को आउट किया.

– 1968 में वेस्टइंडीज के चार्ली ग्रिफिथ ने ऑस्ट्रेलिया के ईयान रेडपैथ को आउट किया था.

– 1977 में न्यूजीलैंड के इवान चैटफील्ड ने इंग्लैंड के डेरेक रैंडल को आउट किया था.

– 1978 में ऑस्ट्रेलिया के एलन हर्स्ट ने पाकिस्तान के सिंकदर बख्त को आउट किया था.

वनडे इंटरनेशनल मैच में

– 1974 में ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के ब्रायन लकहर्स्ट को आउट किया था.

– 1992 में न्यूजीलैंड के दीपक पटेल ने जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर को आउट किया था.

– 1992 में भारत के कपिल देव ने साउथ अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को आउट किया था.

– 2014 में श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ऑस्ट्रेलिया के जोस बटलर को आउट किया था.

टी-20 इंटरनेशनल मैच में

– 2016 में एशि‍या कप क्वालिफायर में ओमान के आमरी कलीम ने हांगकांग के मार्क चैपमैन को आउट किया था. 

Back to top button