ट्रंप ने चीन से आयात पर इतने डॉलर के माल पर टैक्स लगाने पर दिए निर्देश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले पूरे माल पर टैक्स लगाने को लेकर फिर से चेतावनी दी है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह चीन से आयात होने वाले पूरे सामान पर शुल्क लगाने के इच्छुक हैं.ट्रंप ने चीन से आयात पर इतने डॉलर के माल पर टैक्स लगाने पर दिए निर्देश

ट्रंप ने 2017 में चीन से आयातित 505.5 अरब डॉलर के सामान का हवाला देते हुए सीएनबीसी से कहा, ” मैं 500 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के लिये तैयार हूं.” उन्होंने कहा, “मैं राजनीति के लिए यह नहीं कर रहा, बल्कि अपने देश की भलाई के लिये ऐसा कर रहा हूं. चीन ने हमें लंबे समय तक ठगा है. “

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका का इस कदम का असर एशिया के शेयर बाजारों के साथ ही पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया था कि वॉशिंगटन में आधी रात के बाद चीनी सामानों पर टैरिफ लागू हो जाएगा. पिछले साल ट्रंप ने 34 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. जिसके बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी.

Back to top button