कोरोना वैक्सीन की जगह डॉक्टर ने महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, फिर जो हुआ वो…

कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. इसी कड़ी में टीकाकरण भी तेज किया जा रहा है. लेकिन यूपी के शामली स्थित कांधला सामुदायिक केंद्र में एक लापरवाही देखने को मिली. यहां कोरोना के टीके के स्थान पर कुछ लोगों को रेबीज के टीके लगा दिए गए हैं. रेबीज के टीके लेने वाली तीनों महिला 60 वर्ष और उससे अधिक की है. 

कोरोना की वैक्सीन लगवाने आई महिलाओं से 10-10 रुपये की तीन खाली सिरिंज बाहर से मंगवाए गए और तीनों महिलाओं रेबीज का टीका लगा दिया गया है. इसके बाद महिलाएं अपने घर चली गईं. लेकिन जब उनकी तबियत खराब होने लगी और तेज चक्कर आने लगे तो आनन फानन में परिजन एक महिला सरोज को निजी डॉक्टर के पास ले गए. यहां जब डॉक्टर को लगवाई गई दवाई की पर्ची दिखाई गई तो डॉक्टर ने महिला को बताया कि कोरोना की नहीं बल्कि रेबीज का टीका लगाया गया है. 

इस मामले की शिकात जब सीएमओ से की गई तो सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने परिजनों की शिकायत के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं. इस बाबत जिलाधिकारी ने एसीएमओ और कैराना सीएससी प्रभारी की टीम बनाकर शाम तक रिपोर्ट बनाकर मंगवाई है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Back to top button