INDvsWI: राजकोट टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से राजकोट में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फाइनल 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो चुका है. पृथ्वी शॉ को इन 12 खिलाड़ियों में मौका दिया गया है. बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम है.  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल नहीं है.INDvsWI: राजकोट टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका

इस लिस्ट में हनुमा विहारी का नाम शामिल नहीं है. हनुमा विहारी ने इंग्लैंड में पांचवे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इस मैच में हनुमा ने 56 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. राजकोट टेस्ट के लिए हनुमा को अंतिम 12 में शामिल नहीं किया गया है. 

बता दें कि मैच से दो दिन पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ को अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली को ही जारी रखना चाहिए. 

रहाणे ने कहा था, ”मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा लेकिन कोई दबाव नहीं है. हर किसी को खुलकर खेलने का मौका है. मैं उसे शुभकामना देता हूं और मुझे यकीन है कि वह अच्छा खेलेगा . मैं चाहता हूं कि वह उसी तरह खेले जैसे मुंबई और भारत ए के लिए खेलता है.’’ 

इंग्लैंड दौरे की नाकामी के बाद रहाणे ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा, कर्नाटक और रेलवे पर मुंबई को जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें अच्छा मैच अभ्यास मिल गया है. उन्होंने कहा, ”इंग्लैंड से आने के बाद मेरा लक्ष्य मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करना था ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छा अभ्यास मिल सके.” 

उन्होंने कहा, ”मेरा हमेशा से मानना रहा है कि घरेलू मैच हो या अंतरराष्ट्रीय या फिर अभ्यास मैच, सभी के अलग तरह के दबाव होते हैं और इससे मुझे तैयारी में मदद मिली. मेरा आत्मविश्वास बढा है और मैं आगे भी लय कायम रखना चाहता हूं.” 

12 खिलाड़ियों की टीम इस तरह हैं:

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर 

Back to top button