INDvsSL T20: आज बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानिए प्लेयिंग इलेवन…

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया लगातार प्रयोग करती आ रही है, लेकिन संजू सैमसन और मनीष पांडे का इम्तिहान लेना बाकी है. माना जा रहै है कि बेंच पर बैठे इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका का खिलाफ टी-20 सीरीज आखिरी मुकाबले में मौका मिल सकता है. शुक्रवार को पुणे में तीसरा टी-20 शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

इंदौर में अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम कहीं भी भारत को टक्कर देती नहीं दिखी और इसे देखते हुए पांडे और सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है.पांडे ने मौजूदा सीरीज सहित पिछली तीन सीरीज में महज एक मैच खेला है. वहीं, नवंबर में बांग्लादेश सीरीज में वापसी करने वाले सैमसन को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने खोल ये बड़ा राज, बताया क्यों करते है मैच के दौरान रोहित और विराट के बल्ले का इस्तेमाल

वॉशिंगटन सुंदर और चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह उतारे गए शिवम दुबे को अपनी काबिलियत दिखाने के काफी मौके मिले. सैमसन और पांडे बेंच पर रहने से थोड़े निराश होंगे, लेकिन आज उन्हें मौका दिया जा सकता है.

दूसरी तरफ इंदौर में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने प्रभावित किया. ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया. श्रीलंकाई टीम में काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो स्पिनर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब है कि रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना होगा.

Back to top button