INDvSA: चाय टाइम, टीम इंडिया के नाम रहा दूसरा सेशन, झटके 4 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है। चाय टाइम तक दक्षिण अफ्रीका ने 53 ओवर में 7 विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं। केशव महाराज 23* और कागिसो रबाडा 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने हाशिम अमला (3) को ऑफस्टंप के बाहर की लेंथ गेंद डाली, जो देर से स्विंग हुई। मगर अमला के बल्ले का किनारा निकालने में सफल रही। विकेट के पीछे साहा के लिए यह बेहद आसान कैच रहा।
12 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद एबी डीविलियर्स (65) ने कप्तान फाफ डु प्लेसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। बता दें कि डीविलियर्स-प्लेसी ने चार साल के बाद 50 या इससे अधिक रन की साझेदारी की।
इस बीच एबी डीविलियर्स ने शमी द्वारा किए पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर की 41वीं हाफ सेंचुरी जमाई। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौको की मदद से पचासा पूरा किया। टीम इंडिया के खिलाफ डीविलियर्स ने छठा अर्धशतक जमाया। हालांकि, लंच के बाद डीविलियर्स ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। 84 गेंदों में 11 चौको की मदद से 65 रन बनाने वाले एबीडी को बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह का भी दिन बन गया और उन्होंने अपना डेब्यू विकेट यादगार बना लिया।
इस भारतीय क्रिकेटर का गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का अंदाज़ है सबसे अलग,जमकर हो रही तारीफ
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 40 गेंदों में 7 चौको की मदद से 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली। तब भुवनेश्वर कुमार ने साहा के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। जल्द ही मोहम्मद शमी ने भी अपने विकेट का खाता खोला और वेर्नोन फिलेंडर (23) को क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिराया।
टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेब्यू कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा को बुखार है, जिसकी वजह से उन्हें भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला। शिखर धवन की वापसी से केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा है।