INDvSA Live: भुवी ने दक्षिण अफ्रीका को दिया दोहरा झटका

टीम इंडिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बिगड़ गई है। समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 ओवर में दो विकेट खोकर 3 रन बना लिए हैं। हाशिम अमला 3* और एबी डीविलियर्स 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

भुवी ने दक्षिण अफ्रीका
केपटाउन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में ही जोरदार झटके दिए। उन्होंने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया। भुवनेश्वर ने अपने अगले ओवर में एडेन मार्करम (5) को LBW आउट किया। बल्लेबाज ने पहले DRS लेने का मन बनाया, लेकिन गेंद की लाइन इतनी सटीक रही कि उन्होंने इसे जाया नहीं करने का फैसला किया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेब्यू कर रहे हैं।

टीम इंडिया ने टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा को बुखार है, जिसकी वजह से उन्हें भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला। शिखर धवन की वापसी से केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा है वहीं दक्षिण अफ्रीका ने फेह्लुक्वायो की जगह डेल स्टेन जबकि टेम्बा बावुमा की जगह एबी डीविलियर्स को शामिल किया है।

टीम इंडिया केपटाउन जीतने के लिए अपना सकती है ये ‘ब्रह्मास्त्र’

टीम इंडिया:

शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका:

डीन एल्गर, एडेन मार्करम हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, वेर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, कागिसो रबाडा।

Back to top button