टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का एक ओर मेडल हुआ पक्का, बॉक्सिंग मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंची लवलीना…

टोक्यो ओलंपिक्स में 30 जुलाई, शुक्रवार को आठवें दिन के इवेंट्स हो रहे हैं। भारत के लिए आज के दिन की शुरुआत भी अच्छी हुई है। लवलीना बोर्गोहेन (#LovlinaBorgohain) ने बॉक्सिंग मुकाबले में सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं। यानी भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में लवलीना ने चीनी ताइपे की चिन-चेन निएन को 4-1 से हराया। (नीचे देखिए वीडियो) इससे पहले लवलीना ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ पर 3-2 से जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक चुनौती की शुरुआत की थी।

इससे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भारत के लिए ओलंपिक का 7वां दिन भी बहुत अच्छा रहा था, जब भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को हराया था, वहीं पीवी सिंधु और अतानू दास ने भी जीत दर्ज की थी। जानिए Tokyo Olympics 2021 Live Updates Day 8

तीरंदाजी: वर्ल्ड नंबर 1 दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। Deepika Kumari ने रूसी तीरंदाज केसिना पेरोवा को 6-5 से हराया। दोनों के बराबर पांच-पांच अंक होने के बाद जीत का फैसला शूट ऑफ से हुआ। शूट ऑफ में पेरोवा ने सात निशाने लगाए, जीत के लिए Deepika Kumari को कम से कम आठ निशाने लगाने थे लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सटीक 10 निशाने लगा दिए।

बॉक्सिंग: सिमरनजीत कौर का लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक 2021 के सातवें दिन भारत की मुक्केबाजी पदक की उम्मीदों को जीवित रखना होगा। लाइट वेल्टरवेट सिमरनजीत कौर शुक्रवार को थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी के खिलाफ अपने पहले ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगी। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पंजाब की पहली महिला मुक्केबाज के लिए यह एक कठिन मुकाबला माना जा रहा है।

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1420952559821352960?

Back to top button