India vs England: 100 रन के अंदर गिरे इंग्लैंड के 6 विकेट, अक्षर-अश्विन ने दिखाया कमाल…

चाय के बाद इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. आर अश्विन ने ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. पोप 1 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को ये पांचवां झटका है. वहीं अश्विन का पारी में दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 81-5 है.

पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है. इस सेशन में उसने इंग्लैंड के 4 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड ने 27 ओवर में 81 रन बनाए. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 81-4 है. पोप 1 और स्टोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. क्रीज पर पांव जमा चुके जैक क्रॉउली भी आउट हो गए हैं. वो 53 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने क्रॉउली को LBW किया. अक्षर का पारी में ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 80-4 है.

इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट आउट हो गए हैं. वो आर अश्विन की गेंद पर LBW हुए. उन्होंने 17 रन बनाए. इंग्लैंड को ये तीसरा झटका है. 74 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं. 

भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जैक क्रॉउली ने अर्धशतक जड़ा है. वो 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉउली ने अपने 12वें टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जड़ा है. वो एक शतक और एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. क्रॉउली का साथ जो रूट दे रहे हैं. वो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 67-2 है.

शुरुआती झटके के बाद कप्तान जो रूट और क्रॉउली पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 11 और क्रॉउली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58-2 है.  

11 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. जो रूट 3 और क्रॉउली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया है. बेयरस्टो के आउट होने के बाद जो रूट बैटिंग करने आए हैं. उनके साथ क्रॉउली क्रीज पर हैं. वो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 27-2 है. 

6 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान 27 रन बनाए हैं. क्रॉउली 23 और बेयरस्टो 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. जैक क्रॉउली आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने 23 गेंदों में 23 रन बनाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 का है. 

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर डोमिनिक सिब्ली को शून्य पर आउट किया है. स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने सिब्ली का कैच पकड़ा. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ये विकेट गिरा है. सिब्ली के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो बैटिंग करने आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3-1 है. 

भारतीय टीम की ओर से ईशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली ने उनका सामना किया. उन्होंने पहला ओवर सावधानी से खेला. ईशांत का ये ओवर मेडन रहा. क्रॉउली के साथ डोमिनिक सिब्ली पारी का आगाज कर रहे हैं. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 0 रन है. 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

Back to top button