India vs Australia: विल पुकोवस्की ने टेस्ट सीरीज से पहले ऐसे दी टीम इंडिया को ‘चेतावनी’

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की का मानना है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार थे और अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए बेहतर तैयारी के साथ हैं। पुकोवस्की को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे।

उन्होंने कहा कि इस बार मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह पाने का हकदार था। अगर मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’ पुकोवस्की को पहली बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन मेंटल हेल्थ से जुड़े मसलों का हवाला देकर उन्होंने नाम वापस ले लिया था। उसके बाद से पहली बार उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अब मैं इस मौके को भुनाने के लिए कहीं बेहतर स्थिति में हूं। दो साल पहले मैं 20 साल का था लेकिन अब 15-20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका हूं। बेहतर फॉर्म में भी हूं।’

उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं तैयार नहीं था लेकिन टीम में चुने जाने को लेकर काफी रोमांचित हो गया था। मैंने अपनी चुनौतियों के बारे में सोचा ही नहीं था।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। वहीं कप्तान टिम पेन इशारों में कह चुके हैं कि पुकोवस्की के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करने का मौका जो बर्न्स को ही दिया जा सकता है।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीखमैच डिटेल्सग्राउंडभारतीय समय
27 NOV, 2020पहला वनडे मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:10 AM
29 NOV, 2020दूसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:10 AM
2 DEC, 2020तीसरा वनडेमनुका ओवल, कैनबेरा9:10 AM
4 DEC, 2020पहला टी20 इंटरनैशनलमनुका ओवल, कैनबेरा1:40 PM
6 DEC, 2020दूसरा टी20 इंटरनैशनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड1:40 PM
6 DEC, 2020इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैचड्रमॉएन ओवल, सिडनी5:00 AM
8 DEC, 2020तीसरा टी20 इंटरनैशनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड1:40 PM
11 DEC, 2020इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:30 AM
17 DEC, 2020पहला टेस्ट मैचएडिलेड ओवल9:30 AM
26 DEC, 2020दूसरा टेस्ट मैचमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड5:00 AM
7 JAN, 2021तीसरा टेस्ट मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड5:00 AM
15 JAN, 2021चौथा टेस्ट मैचद गाबा, ब्रिसबेन5:30 AM

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।

भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

Back to top button