India vs Australia Pink Ball Test Match: पलट गई बाजी 19 रन पर गिरे 6 विकेट, रहाणे के बाद कोहली भी आउट

15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और हनुमा विहारी (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 72 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस – 4 विकेट, जोश हेजलवुड – 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा – कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल – कैच पेन बो. हेजलवुड – 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे – कैच पेन बो. हेजलवुड – 0 रन, 6. विराट कोहली – कैच ग्रीन बो. कमिंस – 0 रन

19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया. पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए. विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए.

15 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौट गई है. जोश हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए.

15 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत का चौथा विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए.

चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दिया. कमिंस की गेंद पर पुजारा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच देकर आउट हो गए. 15 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. पुजारा शून्य पर आउट हुए.

9 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और मयंक अग्रवाल (9 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 68 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस- 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन.

पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दिया. पैट कमिंस की गेंद पर नाइट वॉचमैन बुमराह वापस उन्हीं को कैच दे बैठे. 15 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके दूसरे दिन शुक्रवार को 53 रन की बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं.

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button