साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, शेड्यूल हुआ जारी

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इस साल बेशक कोरोना वायरस की वजह से कम क्रिकेट खेला हो, लेकिन टीम अगले साल लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। इस दौरान टीम अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी। इस दौरे का आगाज 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से होगा। दोनों टीमाें के बीच मशहूर लॉर्ड्स मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

हेडिंग्ले में दोनों टीमें सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 से 29 अगस्त के बीच आमने सामने होंगी। वहीं 2 से 6 सितंबर के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

मालाबार युद्धाभ्यास: चीन के साथ रंजिश होन के बाद, समुद्र में अपनी ताकत दिखाएगा भारत, US पोत भी होगा शामिल

भारत के 2021 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

4 से 8 अगस्त (पहला टेस्ट) ट्रेंट ब्रिज

12-16 अगस्त (दूसरा टेस्ट) लॉर्ड्स

25 से 29 अगस्त (तीसरा टेस्ट) हेडिंग्ले

2 से 6 सितंबर (चौथा टेस्ट) ओवल

10 से 14 सितंबर (पांचवां टेस्ट) ओल्ड ट्रैफर्ड

Back to top button