भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार नए कोरोना मामले हुए दर्ज, 144 लोगों की गई जान…

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से नए मामले 20 हजार से नीचे बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान भी 14 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 67 हजार 719 हो गई है। इस दौरान 144 लोगों की मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारीआंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 144 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,124 हो गई है। देश में लगातार 22वें दिन कोरोना के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 1,95,846 रह गई है, जो कुल संक्रमण का 0.57 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.10 फीसद हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 59 करोड़ 09 लाख 35 हजार 381 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है, इनमें से 11 लाख नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी। अभी तक कुल 3 करोड़ 34 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 101 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button