IND vs AUS: भारत को मिला 375 रनों का लक्ष्य, फिंच-स्मिथ की सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 114 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली। इन दोनों की सेंचुरी और डेविड वॉर्नर की हाफसेंचुरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 45 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शमी इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 से कम के इकॉनमी रेट से रन लुटाए।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन बनाए, भारत को जीत के लिए 375 रन बनाने होंगे। एलेक्स कैरी 17 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

स्टीव स्मिथ 105 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 372 रनों पर छठा विकेट गंवाया। स्मिथ ने 66 गेंद पर 11 चौके और चार छक्कों की मदद से ये रन बनाए।

स्टीव स्मिथ ने 62 गेंद पर जड़ी सेंचुरी, स्मिथ ने 10 चौके और चार छक्के लगाए हैं। 48.2 ओवर में स्मिथ ने सिंगल रन के साथ सेंचुरी पूरी की।

नवदीप सैनी की गेंद पर मार्नस लाबूशेन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शिखर धवन को कैच थमा बैठे। लाबूशेन ने दो गेंद पर दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 45.2 ओवर में 331 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया। स्मिथ का साथ देने एलेक्स कैरी आए हैं।

ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 330/4, स्मिथ 81 और मार्नस लाबूशेन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन लेकर आरोन फिंच ने सेंचुरी पूरी की। फिंच ने 117 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से सेंचुरी जड़ी। स्मिथ और फिंच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया काफी दबाव में नजर आ रही है। फिंच की यह 17वीं वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी है।

मोहम्मद शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाकर ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन। 44.5 ओवर में 328 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया चौथा विकेट। मैक्सवेल 19 गेंद पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।

ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 302/3, स्टीव स्मिथ 73 और ग्लेन मैक्सवेल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस बिना खाता खोले आउट हो गए। विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। स्मिथ का साथ देने क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं। 41 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272/3, स्टीव स्मिथ 70 और मैक्सवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 264/2, 39.6 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आरोन फिंच 124 गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हुए। विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका। स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने मार्कस स्टॉयनिस आए हैं। 

ओवर में शमी की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा चौका लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अपना पचासा भी जड़ दिया। स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 238/1, स्टीव स्मिथ 52 और आरोन फिंच 99 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226/1, आरोन फिंच 97 और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। 36.6 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर शिखर धवन ने स्टीव स्मिथ का कैच टपकाया। 

ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर स्टीव स्मिथ के चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है।

रविंद्र जडेजा की गेंद पर 32.4 ओवर में स्टीव स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील, ऑनफील्ड अंपायर ने आउट दिया और स्मिथ ने डीआरएस लिया। रिप्ले में दिखा गेंद विकेट मिस कर रही थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/1, आरोन फिंच 81 और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए दो-तीन विकेट जल्द निकालने होंगे।

वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आरोन फिंच का साथ देने आए हैं। 28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/1, फिंच 73 रन बनाकर और स्मिथ बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है। मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड वॉर्नर 69 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। वॉर्नर ने 76 गेंदों पर यह पारी खेली। 27.5 ओवर में 156 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया।

ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/0, आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर 62-62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल में से कोई भी विकेट नहीं ले सका है।

डेविड वॉर्नर ने भी पचासा जड़ दिया है। यह वॉर्नर का 22वां वनडे पचासा है। 22.3 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दो रन लेकर वॉर्नर ने पचासा जड़ा। 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/0, फिंच 61 और वॉर्नर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/0, आरोन फिंच 56 और डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/0, आरोन फिंच ने 18.3 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर पचासा पूरा किया। फिंच 51 और डेविड वॉर्नर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।

रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी के लिए लेकर आए विराट कोहली, अपने पहले ओवर में जड्डू ने दिए दो रन। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/0, आरोन फिंच 35 और डेविड वॉर्नर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।

गेंदबाजी में एक और बदलाव, स्पिन अटैक में युजवेंद्र चहल को कप्तान विराट ने गेंद थमाई। चहल ने अपने पहले ओवर में महज 2 रन खर्चे। 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/0, आरोन फिंच 30 और डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गेंदबाजी में बदलाव कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी को गेंद थमाई है। मोहम्मद शमी ने अपने तीन ओवर में 12 रन खर्चे। शमी की जगह सैनी को अटैक में लाया गया है। दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 20 रन खर्चे हैं। 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32/0, आरोन फिंच 17 और डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गेंद पर रनआउट का खतरा। नॉनस्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट, कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम ने सेलिब्रेशन शुरू किया, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि डेविड वॉर्नर क्रीज के अंदर पहुंच गए थे। वॉर्नर ने सही समय पर डाइव लगाकर अपना विकेट बचाया। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/0, डेविड वॉर्नर 9 और आरोन फिंच 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Back to top button