IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला गया। दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 195 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दो गेंद पहले ही इस लक्ष्य का पा लिया। केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी।

धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की थी। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाय ने भारत को पहला झटका दिया। एंड्रयू टाय की गेंद पर राहुल मिशेल स्वेप्सन को कैच थमा बैठे। राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए। एडम जाम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने धवन का कैच लिया।

IND vs AUS: पूर्व पाक कप्तान रमीज राजा ने बताया, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कौन होगा जीत का दावेदार

हालांकि, बाद में कोहली और हार्दिक पांड्य ने पारी का संभाला। कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस ने हार्दिक पांड्य के साथ मिलकर रनों को बटरोना शुरू की। हार्दिक पाड्या की तूफानी बल्लेबाजी के आगे कंगारू टीम के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिया। पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को विजय दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button