IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, फेल हुए श्रेयस अय्यर

भारत ने 23 ओवरों में 114/3 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (40) और केएल राहुल क्रीज (0) पर हैं. श्रेयस अय्यर (19) को मार्नस लाबुशेन ने एडम जाम्पा की गेंद पर लपका. 114 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.
इससे पहले शुभमन गिल (33) को एश्टन एगर ने एलबीडब्ल्यू किया. 82 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शिखर धवन (16) को सीन एबॉट की गेंद पर एश्टन एगर ने लपका. 26 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा.
टीम इंडिया की और से शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था. पहला ओवर मेडन रहा. जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की शुरुआत की. ऑफ स्पिन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को दूसरे छोर से लगाया गया.
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से यॉर्करमैन टी नटराजन ने डेब्यू किया है, उन्हें मोहम्मद शमी की जगह लाया गया है. टी नटराजन को आीपीएल-2020 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस तेज गेंदबाज ने 16 विकेट निकाले थे. 29 साल के नटराजन भारत की ओर वनडे डेब्यू करने वाले 232वें खिलाड़ी हैं.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है. नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर आए हैं. युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, चाइनामैन कुलदीप यादव ने उनकी जगह ली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 साल के हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने वनडे डेब्यू किया है. ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एश्टन एगर को मौका मिला है. मार्नस लाबुशेन पारी का आगाज करेंगे. चोटिल डेविड वॉर्नर के अलावा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क नहीं खेल रहे हैं.
टीम इंडिया बुधवार को केनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में उतरेगी. विराट ब्रिगेड के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. भारतीय टीम को क्रमश: 66 और 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो लगातार दूसरी सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ होगा. इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने भी उसे इसी अंतर से हराया था.
पहले दो मैचों में ढेरों रन बने, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाते हुए विराट कोहली की टीम के खिलाफ आसान जीत दर्ज की और टीम इंडिया अगर मनुका ओवल (केनबरा) में जीत दर्ज करती है तो टी20 सीरीज से पहले उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
भारत: 1. शिखर धवन, 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 टी नटराजन.
ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान), 2 मार्नस लबशेन, 3 स्टीव स्मिथ, 4 कैमरन ग्रीन, 5 मोइजेस हेनरिक्स, 6 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 एश्टन एगर, 9 सीन एबॉट, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड.