Ind vs Aus: अगर कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को चटाया धुल तब कहलाएगी नंबर 1 टीम

आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स  मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम भिड़ने जा रही टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद अहम होने जा रहा है। पांच वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। अगर वो आज भी कंगारुओं को मात देने में सफल हो जाती है। तो आईसीसी वनडे टीमों की रैंकिंग में नंबर एक हो जाएगी। जिस फार्म में विरोट कोहली की टीम नजर आ रही है उनके लिए ये मैच जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा हालांकि कंगारू पहले मैच में मिली हार का बदल जरूर लेना चाहेंगे। इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के ठीक नीचे नंबर दो पायदान पर बने हुए हैं। शीर्ष पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम से सिर्फ दो अंक नीचे वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर है।Ind vs Aus: अगर कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को चटाया धुल तब कहलाएगी नंबर 1 टीम

पहले मैच की बात करें तो चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत ने अपनी पारी के पूरे 50 ओवर खेले थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी और काफी देर मैच को रोकना पड़ा था। इसी कारण मैच को 21 ओवरों का कर दिया गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी थी।  हालांकि ईडन गार्डन्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहत शानदार रहा है। यह वही मैदान है जहां ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में अपना पहला विश्व कप उठाया था। उसने आखिरी बार इस मैदान पर भारत के खिलाफ 2003 में वनडे मैच खेला था जहां वह 37 रनों से जीता था।

दोनों टीमों की बात करें तो वो इस प्रकार रहेगी।

भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया टीम :

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एशटन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोश हेजेलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) और एडम जाम्पा।

Back to top button