देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को मिली बढ़ोतरी, जानें आज के रेट
शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी बढ़ोतरी जारी रही। शनिवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 96.97 रुपए प्रति लीटर हो गई।
वहीं, मुंबई में मुंबई में, पेट्रोल 113.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल आज 104.00 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 107.78 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 99.08 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 104.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.25 रुपए प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 110.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.55 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 104.70 रुपये हो गई है। पूरे देश में सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल राजास्थान के गंगानगर में बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 119.42 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 110.26 रुपए प्रति लीटर है।
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में तुरंत कमी नहीं आने वाली है। तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं है।
28 सितंबर के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 19 बार बढ़ोतरी की गई है, जब दरों में संशोधन में तीन सप्ताह का अंतराल समाप्त हो गया था। कुल मिलाकर, कीमतों में 5.7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमतो में 22 बार बढ़ोतरी की गई है।
इस दौरान डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले, 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल की कीमत में 11.44 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। इस अवधि के दौरान डीजल की कीमत 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थी।