आयकर विभाग ने श्रीनगर के 2 प्रमुख शॉपिंग मॉल में छापेमारी की

श्रीनगर। आयकर विभाग विभाग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में दो प्रमुख शॉपिंग मॉल सहित कई स्थानों पर छापामारी की।

आयकर अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के दस्ते के साथ शहर के विपणन क्षेत्र (मार्केटिंग एरिया) में दो मॉल पर छापेमारी की।

ये छापेमारी श्रीनगर में रेजिडेंसी रोड क्षेत्र में एम. एस. शॉपिंग मॉल और मौलाना आजाद रोड पर सिटी वॉक शॉपिंग मॉल में की गई।

आयकर विभाग ने श्रीनगर के 2 प्रमुख शॉपिंग मॉल में छापेमारी की

इसके साथ ही नौहट्टा, निशात, राजबाग और श्रीनगर के कुछ अन्य स्थानों पर कई स्थानीय व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आयकर छापे के दौरान कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। हालांकि आयकर अधिकारियों में से किसी ने भी गुरुवार को की गई छापेमारी के कारणों का खुलासा नहीं किया।

Back to top button