साल 2022 में रॉयल एनफील्ड अपनी 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए है तैयार, बादशाहत को रखेगी कायम

 नया साल शुरू होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं। साल 2022 में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें स्क्रैम 411, हंटर 350, शॉटगन 650 आदि शामिल हैं। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में..

1- स्क्रैम 411

हाल ही में रोड टेस्टिंग के बीच नई स्क्रैम 411 बाइक का एक प्रोटोटाइप देखने को मिला था। बता दें कि कंपनी वर्ष 2022 को स्क्रैम 411 के लॉन्च करके धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है। इस शानदार एंट्री के साथ यह आने वाले साल का पहला लांच होगा। यह बाइक हिमालयन एडीवी का रोड-बायस्ड वर्जन होने वाली है, जो थोड़ी ज्यादा किफायती कीमत पर मिलेगी।

2- हंटर 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 उल्का 350 पर आधारित होगी। इस बाइक को 2020 के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जिसकी खासियत उसके पहियों से चर्चित हुई, यह 17 इंच के छोटे मिश्र धातु पहियों के साथ आती है, जो एक किफायती वैरिएंट साबित होगा।‌ 

3- शॉटगन 650 (एसजी 650)

रॉयल एनफील्ड एक नई और शानदार एंट्री की है। हाल ही में आयोजित EICMA में एसजी 650 कांसेप्ट को पेश किया गया। संभावना जताई जा रही है कि उसी का प्रोडक्शन इस्पेक वर्जन (production-spec version) 2022 के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक पहले ही कई बार डेवलपमेंट स्टेप्स में आ चुकी है और साथ ही भारत में कई बार इसका परीक्षण भी किया जा चुका है।

रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी गाड़ियों पर कर रहा काम

रॉयल एनफील्ड कंपनी 2022 धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी नए साल में MY अपडेट पेश करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक अपडेटेड बुलेट 350 भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकती है, बता दें कि इसके साथ ही कंपनी को इंटरसेप्टर 650 पर एक नए निकास लेआउट का परीक्षण करते हुए भी देखा गया था।

Back to top button