जम्मू के अस्पतालों में मरीजों को नहीं मिल रहा सुबह का नाश्ता

जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेक्टर में सुविधाओं की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है वहीं 1 अप्रैल से जम्मू के पांच अस्पतालों में सुबह का नाश्ता बंद कर दिया गया है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अस्पताल प्रशासन ने खाना मुहैया करवाने वाले ठेकेदारों को वकाया अदा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार ठेकेदारों ने अस्पताल प्रशासन को कई बार अल्टीमेटम दिया पर जब प्रबंधन की तरफ से उनका वकाया जारी नहीं किया गया तो ठेकेदारों ने सुबह का नाश्ता बंद कर दिया।

अभी अभी: इराक में मारे गए भारतीयों की मौत पर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन

जानारी के अनुसार ठेकेदार दोपहर और रात का खाना तो दे रहे हैं पर मरीजों को सुबह के नाश्ते के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक मरीज ने पंजाब केसरी से बात करते हुए कहा, हमारे पास जदा पैसे नहीं हैं। सुबह का नाश्ता बाहर से खरीदकर नहीं खा सकते हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन सफाई दे रहा है कि इस मामले को जल्द हल कर दिया जाएगा। 

Back to top button