बीज चुराने के जुर्म में चीन के नागरिक को 10 साल की सजा

कंसास के मैनहट्टन में रहने वाले एक चीनी नागरिक को अमेरिका में बनाए गए औषधीय धान के बीजों को चुराने और उन्हें चीन से आए नागरिकों को सौंपने के जुर्म में10 वर्ष की सजा सुनाई गई है. संघीय अभियोजकों ने चीनी नागरिक वेकियांग झांग(51) पर षडयंत्र के दो आरोप तथा चोरी की वस्तुओं को दूसरे देश में भेजने के एक आरोप में10 वर्ष की कैद की सजा सुनाई.

झांग कंसास के जंक्शन शहर में वेन्ट्रिआ बायोसाइंस के लिए धान संवर्धन का काम करता था .

वीरान टापू पर भेजेगा रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश

अभियोजन ने कहा कि झांग ने अपने घर में वेंट्रिया के सैकडों बीज इकट्ठा कर रखे थे. अधिकारियों को वेंट्रिया के बीज एक यात्री के सामान में मिले जो चीन वापस जा रहा था.

 

 

Back to top button