रूस और जर्मनी में बढ़ते तनाव के बीच पुतिन ने लिया ये एक्‍शन, पढ़े पूरी खबर

रूस ने जर्मनी (Russia & Germany) को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उसके दो राजनयिकों (German Diplomats) को देश छोड़ने का फरमान सुनाया है. इससे पहले जर्मनी ने अपने देश से रूस के दो राजनयिकों को निकाल दिया था. दरअसल, जर्मनी ने यह कार्रवाई बर्लिन की एक अदालत के उस फैसले के बाद की थी, जिसमें कहा गया था कि बर्लिन में दो साल पहले चेचन व्यक्ति की हत्या के लिए मॉस्को जिम्मेदार है. अब ‘जैसे को तैसा’ कार्रवाई के तहत रूस ने भी जर्मनी के दो राजनयिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Court के फैसले से नाराज है Russia

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, मॉस्को ने बर्लिन की अदालत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए उसे खारिज कर दिया था. इसके बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जर्मनी के राजदूत को तलब किया, ताकि उन्हें राजनयिकों को निष्कासित किए जाने के बारे में जानकारी दी जा सके. मंत्रालय ने इसे जर्मनी की सरकार द्वारा गलत फैसलों की प्रतिक्रिया बताया है.

मॉस्को के आदेश पर किया था Murder  

रूस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वो जर्मनी द्वारा किसी भी संभावित टकराव वाले कदम का जवाब देने से हिचकिचाएगा नहीं. बता दें कि बर्लिन की क्षेत्रीय अदालत के न्यायधीशों ने बुधवार को 56 वर्षीय वादिम क्रैसिकोव (Vadim Krasikov) को पूर्व चेचन कमांडर तोरनिके खानगोशविली (Tornike Khangoshvili) की हत्या का दोषी पाया था. 40 वर्षीय खानगोशविली चेचन नस्ल के जॉर्जियाई नागरिक थे. अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि क्रैसिकोव ने रूसी संघीय अधिकारियों के आदेश पर काम किया.

पहले से चल रहा है तनाव

अदालत के निर्णय के बाद जर्मनी ने रूस के दो राजनयिकों को देश से निकाल दिया था और अब रूस ने भी उसके दो राजनयिकों को देश निकाला दे दिया है. गौरतलब है कि 23 अगस्त, 2019 को बर्लिन के क्लेनर टियरगार्टन पार्क में खानगोशविली की हत्या की गई थी, जिसके पीछे रूस का हाथ होने की बात कही जा रही थी. इसी को लेकर दोनों देशों में तनाव था और अदालत के फैसले के बाद हुई कार्रवाई से और बढ़ गया. रूस ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button