
राजस्थान में अजमेर के जयपुर मार्ग पर किशनगढ़ के निकट शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा दो ट्रेलरों के आपस में टकरा जाने से हुआ। इस भिड़ंत में एक ट्रेलर में आग लग गई। हादसे में ट्रेलर के चालक व खलासी जिंदा जल गए। इस संबंध में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची किशनगढ़ गांधीनगर थाना पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और जिंदा जले लोगों के शवों को क्षत विक्षत अवस्था में वाहनों से बाहर निकाला। बताते हैं कि हादसा मार्बल क्षेत्र से रांग साइड चल कर आ रहे ट्रेलर की अजमेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर से टकरा जाने से घटित हुआ। गांधीनगर क्षेत्र के शम्भू सिंह ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रांग ’साइड आए वाहन के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है।
पहले भी हुए हैं इस तरह के हादसे
इस बीच, हादसे में जिंदा जलने से मरने वालों की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं, हादसे में दो युवकों के जख्मी होने की भी सूचना है। हादसे में जलकर मरने वाले वाहनों के चालक खलासी की शिनाख्त जोबनेर, जयपुर थाना क्षेत्र मेशवास के रहने वाले 25 वर्षीय शंकर लाल जाट व 27 वर्षीय अखेराम के रूप में प्रथम दृष्टया हुई हैं। पुलिस ने उनके क्षत विक्षत हालात में शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस हादसे के कारणों व अन्य घायलों के बारे में जांच कर रही है । मौके पर पहुंचे वृताधिकारी सिटी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस यथा संभव तत्परता से मौके पर पहुंच गए थे। गांधीनगर थानाधिकारी व पुलिस ने दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। हादसे का कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। मौके से वाहनों को क्रेन की मदद से हटाए जाने की कवायद की गई हैं। अब यातायात फिर से शुरू हो गया है। इससे पहले भी इस मार्ग पर बड़े वाहनों में आपस में टकराने से आग लगने के हादसे हो चुके हैं। इससे पहले हुए एक हादसे में ट्रेलर में लगी आग की लपटों को कई किलो मीटर तक देखा गया था। उसमें भरे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ आसपास के क्षेत्र में दूर जाकर फटे थे।