रायबरेली के लालगंज में ससुराल के लोगों को दामाद के आने का था इंतजार, आई मौत की खबर, जाने पूरा मामला

रायबरेली के लालगंज में ससुराल के लोगों को दामाद के आने का इंतजार था। वह सभी उनके स्वागत को आतुर थे, मगर कुछ ही देर बाद दामाद की जगह उनकी मौत की खबर आई। इससे स्वागत की तैयारियां मातम में बदल गईं। ससुराल से लेकर घर तक मिनटों में कोहराम मच गया। देश के जाने माने हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ व भाजपा नेता प्रदीप श्रीवास्तव कार से लालगंज ससुराल जा रहे थे। बुधवार की रात बांदा-बहराइच हाईवे पर एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में प्रदीप की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना करने वाला चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हरचंदपुर के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव बुधवार रात करीब 11 बजे बांदा बहराइच हाईवे से कार से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर अघौरा गांव के निकट एक अज्ञात ट्रक ने उनकी कार में सामने से टक्कर मार दी । हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बछरावां लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भतीजे शालू श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप श्रीवास्तव वर्तमान में हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ थे। साथ ही भाजपा के नगर महामंत्री भी थे । थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । दुर्घटना जिस वाहन से हुई, उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button