दक्षिणी चीन में कराओके लाउंज में आग से 18 की मौत, जांच में आगजनी की आशंका

दक्षिणी चीन में मंगलवार को एक कराओके लाउंज में आग लगने की वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। चीन की राष्‍ट्रीय एजेंसी शिन्‍हुआ के अनुसार गुआंगडोंग प्रांत के किंगुयान सिटी में यह आग लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

किंगुयान सुरक्षा विभाग की शुरुआती जांच में हादसे के पीछे आगजनी की बात सामने आई है। किंगुयान सुरक्षा विभाग ने वायबो ( सोशल मीडिया साइट ) अकाउंट पर बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग वहां लगाई गई थी। उसने कहा कि जन सुरक्षा अधिकारियों अपनी जांच तेज कर रहा है। पुलिस ने अपने बयान में आग लगने के स्थल की जानकारी नहीं दी, लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी ‘ शिन्हुआ ने बताया कि आग केटीवी हाउस या कराओके लाउंज में लगी।

इस साल नाथू ला मार्ग से फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा: सुषमा स्‍वराज

चीन में अक्सर ऐसी जानलेवा आग लगती रहती है, क्योंकि यहां सुरक्षा नियमों की व्यापक रूप से अवहेलना की जाती है। इससे पहले 2015 में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक नर्सिंग होम में आग लग गई थी। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 21 दोषियों को जेल की सजा दी गई थी।

 
Back to top button