इंदौर के एयरपोर्ट टॉयलेट में मिला साढ़े तीन किलो सोना, करोड़ों में कीमत

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर साढ़े तीन किलो से अधिक का सोना पकड़ा गया है. दिल्ली से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लायट के बाथरूम में इसे सोने को निकाला गया. बता दें कि नाइट पार्किग में खड़े प्लेन की चेकिंग के दौरान इस सोने की जानकारी मिली. सोने की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. सोना जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. 

खबरों के मुताबिक, सोमवार रात दिल्ली से आए जेट के प्लेन से यह सोना बरामद हुआ है. प्लेन नाइट पार्किंग में इंदौर एयरपोर्ट पर खड़ा किया गया था. मंगलवार सुबह इसे इसे फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरना थी. रात में जब एयरलाइंस के कर्मचारी इसकी सफाई कर रहे थे तभी उनकी नजर टॉयलेट सीट के नीचे पड़े पीले रंग के पैकेट पर गई. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी ग्राउंड स्टाफ और सीआईएसएफ को दी.  

बीजेपी के लिए कर्नाटक चुनाव के नतीजे, 2019 के लिए दे गए खतरे का संकेत

एयरपोर्ट के सिक्‍योरिटी स्‍टॉफ की वजह से इस सोने को बरामद कर लिया गया. बता दें कि नियमानुसार प्लेन के आने के बाद एयरलांइस सिक्युरिटी उसकी जांच करती है और फिर उसकी सफाई की जाती है. यह एयरलाइंस सिक्युरिटी का ही नतीजा है कि सोना बरामद कर लिया गया. 

 
Back to top button