कल्याण सिंह के सम्मान में योगी सरकार के कई बड़े फैसले, राम जन्मभूमिपरिसर तक जाने वाली सड़क का नाम अब…

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सम्मान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी विषय को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम जन्मभूमिपरिसर तक जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखने का ऐलान किया है.

सरकार ने लिए कई फैसले

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस ब्रीफिंग में इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या के अलावा लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज में भी एक-एक सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है

कल्याण सिंह का राजनीतिक सफर

कल्याण सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह को मोदी सरकार में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था. आपको बताते चलें कि राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले कल्याण सिंह ने छह दिसंबर, 1992 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ये वही दिन था जब अयोध्या (Ayodhya) में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था. इसके ठीक अगले दिन केंद्र ने यूपी की कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त कर दिया था. 

Back to top button