पांच माह में झूलेलाल मंदिरों से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी को राम मंदिर को समर्पित करेंगे!

सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अंशवानी ने बताया कि पिछले पांच माह से एकत्रित की गई मिट्टी को 100 सदस्यीय दल शहर लेकर आया। 31 अक्तूबर को विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में समर्पित की जाएगी।

कानपुर में शास्त्रीनगर स्थित गेस्ट हाउस में देश-विदेश के झूलेलाल मंदिरों व धार्मिक स्थलों से लाई गई पवित्र मिट्टी के दर्शन आमजन को कराए गए। इसके बाद मिट्टी को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया, जहां से अयोध्या ले जाया जाएगा। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अंशवानी ने बताया कि पिछले पांच माह से एकत्रित की गई मिट्टी को 100 सदस्यीय दल शहर लेकर आया।

31 अक्तूबर को विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में समर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में कथावाचक शिवाकांत महाराज, पनकी धाम के महंत कृष्ण दास, सिद्धनाथ धाम के बाल योगी चैतन्य अरुण पुरी, रमेशलाल, बांके बिहारी धाम के हरिदास, श्रीकांत भाटिया, साधु वासवानी, भगवान दास शिवानी, विजय इसरानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button