चाइना में होता है ऐसा शर्मनाक काम जिसे देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे

ये है अमेजिंग फैक्ट्स ऑफ़ चीन, सबसे अजीबोगरीब है ये देश…
आज हम चीन के कुछ ऐसे तथ्य आपके सामने रखेगे , जिसको सुनके आप हैरान रह जायेगे. चीन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. वैसे भी आप ने तो केवल इतिहास की किताबें पढ़ कर ही चीन को आज तक धोखेबाज़ समझा है. इसके इलावा चाइनीज माल का हाल देखकर आप चीन से नफरत भी करते हैं ? इसलिए आज हम आपको आपके पडोसी देश चीन के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने चाहते है, जो चीन के बारे में शायद आपका ख़याल ही बदल ही दे.

भारत के पडोशी देस चीन की पावर फूल आर्मी और मेड इन चाइना के प्रोडक्ट के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको चीन के बारे में कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा. या यूं ही समझ लीजिये कि ये चीजें आपको चीन के अलावा विश्व के किसी भी देश मे देखने को नही मिलेगी.

चीन के बारे में ये बातें आप नहीं जानते होंगे…
चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियाँ खाई जाती है , चीन के बारे में एक चीज मशहूर है कि यहां टेबल कुर्सी को छोड़ कर हर 4 पैरों वाली चीजें खाई जाती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ब्रा स्टडीज में डिग्री देती है.

चीन की सबसे बड़ी लॉन्जरी मैन्युफैक्चरर ‘टॉप फॉर्म’ की फैक्ट्री में ब्रा लैब भी है.
ये कंपनी हर साल विक्टोरिया सीक्रेट, प्लेटेक्स और मेडनफॉर्म जैसे ब्रांड की 60 मिलियन से ज्यादा इनरवियर्स बनाती है.
चीन के गुआंग्झी प्रांत के यूलिन शहर में हर साल जून में डॉग मीट फेस्टिवल मनाया जाता है.

पूरे चीन में 10 से 20 मिलियन डॉग्स हर साल मार दिए जाते हैं, अकेले मीट फेस्टिवल में ही 10 हजार से ज्यादा डॉग्स मार दिए जाते हैं.
यहां पालतू जानवरों को पेंट करके टाइगर, पांडा और जेब्रा बनाने का अनोखा ट्रेंड है.
2013 में एक पेंट किया हुआ डॉग चिड़ियाघर में घुस गया था, कई दिनों तक लोग उसे शेर समझते रहे.
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Back to top button