अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने रखा कदम, जारी किया ये फरमान…

अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से जुड़ी ताजा और चिंताजनक जानकारी सामने आ रही है. पता चला है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कदम रख लिया है. न्यूज एजेंसी AP की खबर के मुताबिक, तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तालिबान के आतंकी काबुल की सीमाओं में दाखिल हो गए हैं. इससे पहले तालिबान ने सभी बॉर्डर क्रासिंग को कब्जे में ले लिया है.

तालिबान की तरफ से बयान भी आया है. इसमें कहा गया है कि तालिबान काबुल पर ‘ताकत के बल पर’ कब्जा नहीं करना चाहता. आगे कहा गया है कि वे सबकुछ ट्रांजिशन फेज (सत्ता परिवर्तन) से चाहते हैं.

अधिकारियों ने नाम ना आने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल तक किसी तरह का संघर्ष वहां सीमा पर नहीं हो रहा है. तालिबान के आतंकी काबुल के कलाकान, काराबाग और पगमान जिलों में पहुंच गए हैं. इसको लेकर सरकार में भी चिंता देखी जा रही है. रविवार को दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को जल्दी घर भी भेज दिया गया था.

तालिबान ने जारी किया बयान, कहा सेना को माफ कर रहे

काबुल में घुसने की खबरों के बीच तालिबान की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि उनकी तरफ से अपने लड़ाकों को काबुल में नहीं घुसने को और सीमाओं पर ही इंतजार करने को कहा गया है. तालिबान ने कहा है कि वे आम लोगों या सेना के खिलाफ कोई बदले की कार्रवाई या हमला नहीं करेंगे, इसका ‘वादा’ देते हैं. कहा है कि तालिबान उन सभी को ‘माफ’ कर रहा है. साथ ही साथ सबको घर ही रहने की धमकी दी गई है.

Back to top button