नाबालिग से रेप केस में आसाराम दोषी करार, आज हो सकता है सजा का ऐलान

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराए गए हैं. उनके साथ ही उनकी राजदार शिल्पी और शरतचंद्र भी दोषी ठहराए गए हैं, जबकि प्रमुख सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस फैसले पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थीं. आसाराम के साधक उनके लिए कल से ही प्रार्थना कर रहे थे.
– आसाराम की तरफ 14 वकीलों की फौज कोर्ट में बहस कर रही है.
– पीड़िता ने मुआवजे के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
– उम्र का हवाला देकर आसाराम के वकीलों ने कम सजा की मांग की है.
– कोर्ट में आसाराम सहित तीनों आरोपियों की सजा पर बहस जारी.
– पीड़िता के पिता ने कहा- आसाराम दोषी करार दिए गए. हमें इंसाफ मिला है. इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं.