इमरान के शपथ ग्रहण में पहुंचे सिद्धू, इस वजह से घिरे विवादों में..

इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस कार्यक्रम के लिए इमरान की तरफ से बुलाए जाने पर पूर्व क्रिकेट और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी पाकिस्तान पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते दिखे. इतना ही नहीं उनके बैठने की व्यवस्था पीओके प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में की गई थी. इसके बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया. सोशल साइट्स पर इसे लेकर लोग सिद्धू की आोलचना कर रहे हैं.

कश्मीर में शीशे से बना रेल कोच चलाने के लिए तैयार, है ‘सही समय’ का इंतजार

बता दें कि पीओके को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद है. संसद ने साल 1994 में एक रिजल्यूशन पारित करके कहा है कि पीओके भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है. भारत के इस हिस्से पर पाकिस्तान अपना हक जताता रहा है. इस इलाके में पाकिस्तान आतंकी संगठनों को प्रशिक्षित करता रहा है. वहीं, घुसपैठ की भी कोशिश करता रहा है. ऐसे में वहां के राष्ट्रपति के साथ सिद्धू के बैठने पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

Back to top button