…तो अब इमरान खान इस दिन लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

इमरान खान पाकिस्तान की आज़ादी के दिन यानी 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पहले ऐसी चर्चा थी कि इमरान खान 11 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन, पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक, इमरान अब 14 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे. पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसद और प्रांतों के चुनाव हुए थे. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीटीआई ने 270 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 116 सीटों पर जीत दर्ज की थी....तो अब इमरान खान इस दिन लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने घोषणा की थी कि बहुमत की सरकार के गठन के लिए बातचीत के जरिये निचले सदन में पर्याप्त सीटें हासिल कर ली गई हैं. कार्यवाहक कानून मंत्री अली जफर ने कहा, ‘मेरी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री रिटायर्ड जस्टिस नसीरुल मुल्क की इच्छा है कि नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण 14 अगस्त को हो.’ नेशनल असेंबली के गठन के संभावित कार्यक्रम के बारे में मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) पहले से ही इसका हिस्सा है, क्योंकि यह तय तारीख पर प्रधानमंत्री के चुनाव को कराने के लिए जरूरी व्यवस्था करने में लगा हुआ था.’

जफर ने कहा कि 11 अगस्त या 12 अगस्त को असेंबली का नया सत्र बुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर यह 11 अगस्त को होता है, तो प्रधानमंत्री 14 अगस्त को शपथ ले सकते हैं. उसी दिन राष्ट्रपति ममनून हुसैन नए प्रधानमंत्री को पद की शपथ दिला सकते हैं.’ जफर ने बताया कि अगर 11 अगस्त को नेशनल असेंबली के सत्र की शुरुआत होती है, तो उसी दिन नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि पाकिस्‍तान के संवैधानिक प्रावधानों के तहत, आम चुनावों के 21 दिन के अंदर नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाना जरूरी है. इसके अनुसार 15 अगस्‍त तक नेशनल असेंबली का सत्र होना ही है.
Back to top button