तुरंत छोड़ दे ये चीजें आपकी हड्डियों को बनाती हैं कमजोर

अच्छी सेहत के लिए हड्डियों का मजबूत होना बेहद जरूरी होता है. हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सही डाइट और न्यूट्रिशन बहुत जरूरी है. बदलती लाइफस्टाइल का भी हमारे सेहत और हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. हड्डियों की मजबूती के लिए जहां सही खान-पान जरूरी हैं वहीं कुछ चीजों से दूरी बनाए रखना भी जरूरी है. आइए जानते हैं क्या हैं ये चीजें.

जरूरत से ज्यादा नमक- अधिकतर लोग जानते हैं कि ज्यादा नमक खाने से सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ब्रेड, चीज, चिप्स में सबसे ज्यादा नमक पाया जाता है, जो हड्डियों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. हालांकि, आपको पूरी तरह से नमक से दूरी बनाने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो दिनभर में लगभग 2,300 मिलीग्राम नमक का ही सेवन करें.

टीवी के आगे देर तक बैठना- लंबे समय तक टीवी के आगे बैठे रहने से आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है. जब आप लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहते हैं तो आपके शरीर में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है, जिससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. एक्सरसाइज करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. जब हमारे पैरों पर हमारे शरीर का वजन पड़ता है तो इससे हड्डियां और मांसपेशियां ग्रेविटी के विपरीत काम करती हैं, जो हमारे शरीर के अस्थिपंजर के लिए फायदेमंद होता है.

साइकिल चलाना- वैसे तो साइकिल चलाने से दिल और फेफड़े मजबूत होते हैं लेकिन इससे हड्डियों को कोई फायदा नहीं होता है. दरअसल, साइकिल चलाने से हड्डियों की डेंसिटी पर फर्क नहीं पड़ता है. अगर आप साइकिल चलाने के शौकीन हैं तो आपको साइकिल चलाने के साथ-साथ भाग-दौड़, डांसिंग, स्विमिंग जैसी गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए.

वीट ब्रान- वीट ब्रान सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन जब आप इसे दूध के साथ खाते हैं तो शरीर कम मात्रा में दूध का कैल्शियम एब्जॉर्ब करता है. अगर आप कैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं तो कम से कम इसे लेने के 2 घंटे बाद ही वीट ब्रान लेना चाहिए.

सोडा ड्रिंक- जरूरत से ज्यादा सोडा वाली ड्रिंक्स हड्डियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. कुछ स्टडी में सामने आ चुका है कि हड्डियों को कैफीन और सोडा ड्रिंक में मौजूद फास्फोरस से नुकसान पहुंचता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हड्डियों को तब नुकसान पहुंचता है जब लोग दूध की जगह सोडा ड्रिंक का सेवन करते हैं. जरूरत से ज्यादा कॉफी या चाय पीने से भी हड्डियों का कैल्शियम कम होता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.

दवाइयां- कुछ दवाइयों को लंबे समय तक लेने से हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. कुछ Anti-seizure,  Glucocorticoids जैसे  Prednisone और  Cortisone  हड्डियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.

Back to top button