अगर आप भी सफेद रेत पर बीच का आनंद लेना चाहते हैं तो जरुर आइए ऋषिकेश, मानसून के बाद कर सकते हैं टूर प्लान

Beaches in Rishikesh : अगर आप भी सफेद रेत पर बीच का आनंद लेना चाहते हैं तो गोवा जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप ऋषिकेश का भी रुख कर सकते हैं। वैसे तो ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन आप यहां बीच का आनंद भी ले सकते हैं। ऋषिकेश में ही आप शानदार बीचों का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है। क्‍योंकि यहां गंगा का बहाव बहुत तेज होता है। ऋषिकेश में कई बीच हैं, लेकिन मुख्‍य रूप से यहां के चार बीच लोगों की बीच में लोकप्रिय हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

गोवा बीच: 

  • ऋषिकेश गोवा बीच के नाम से मशहूर यह बीच आपको बिल्‍कुल गोवा जैसा अहसास कराएगा। सफेद रेत का यह गंगा तट एक प्रसिद्ध पिकनिक स्‍पाट है, जहां आप सन बाथ का मजा लेते हुए देख सकते हैं।

नीम बीच: 

  • नीम बीच में आने का सबसे अच्छा समय सुबह का है, जहां आप शांतिपूर्ण तरीके से समय बिता सकते हैं।

कौडि़याला बीच: 

  • कौड़ियाला गांव का यह बीच ऋषिकेश से करीब 40 किमी दूर है। कौड़ियाला बीच व्हाइट रिवर राफ्टिंग और नाइट कैंप के लिए प्रसिद्ध है। शानदार दृष्‍य के साथ ही यह बीच बीच कैंपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है।

शिवपुरी बीच: 

  • यह बीच पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय है। यहां का शांत नीला पानी आपके मन को भागदौड़ की जिंदगी से दूर रखने के लिए काफी है।

कुछ अन्‍य बीच:

  • गंगा बीच
  • लक्ष्‍मण झूला बीच
  • सच्‍चा धाम बीच
  • ऋषिकेश बीच
  • मिनी बीच

कब आएं :

वैसे तो साल के दो माह जुलाई और अगस्‍त के अलावा यहां साल भर पर्यटक पहुंचते हैं। जुलाई और अगस्‍त में बरसात की वजह से यहां राफ्टिंग बंद हो जाती है। बरसात की वजह से यहां गंगा का बहाव भी काफी तेज हो जाता है। इसलिए आप भी इस वक्‍त गंगा घाटों से दूर रहें। इसके अलावा आप कभी भी ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।

कैसे पहुंचे ऋषिकेश:

  • ऋषिकेश का निकटतम एयरपोर्ट देहरादून जौलीग्रांट है। जहां से ऋषिकेश की दूरी करीब 21 किलोमीटर है। आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।
  • ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन है, लेकिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के लिए आप ट्रेन से पहुंच सकते हैं। यहां से ऋषिकेश करीब 26 किलोमीटर दूर है। हरिद्वार से बस और टैक्सी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।
  • उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से ऋषिकेश के लिए बस चलती है। दिल्ली से भी ऋषिकेश के लिए डायरेक्टर बस चलती है।
Back to top button