छोटी पेनिस से हैं परेशान तो अपनाये ये घरेलू नुस्खा, जीवन में वापस आ जाएगी खुशियाँ
आजकल लड़कियां भी सेक्स में रूचि लेने लगी है। इसी बीच भारतीय पुरुषों के बीच लिंग के आकार को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। वहीं लोग कुछ गलत तरीकों को अपनाकर अपने लिंग के साइज को बढ़ाने के उपाय खोजते रहते हैं। पुरुषों में इस अंग को बढ़ाने की उत्सुकता के चलते ही लिंग बढ़ाने की दवाओं व उत्पादों का बाजार भी बढ़ने लगा है।
काम आएंगे ये देसी तरीके:
गोखरू एक स्वदेशी औषधी है और यह गर्म क्षेत्रों में पाई जाती है। इसको शरीर की मजबूती व कमजोरी को दूर करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जानें फीमेल कंडोम के बारें में कुछ अनोखी बातें, सेक्स के मजे को…
जिनसेंग दक्षिणी कोरिया, साइबेरिया व उत्तरी कोरिया में पाई जाने वाली औषधी है। इस जूड़ी बूटी में मौजूद तत्व हमारी नसों को ठीक करने का काम करते हैं।
गिंको बाइलोबा जड़ी बूटी दिमागी क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इसके अलावा यह हमारे शरीर और लिंग में रक्त के संचार में बढ़ोतरी करती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लिंग बढ़ाने व लंबा करने की दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले पुरुषों को उस विषय पर डॉक्टरों से सहाल ले लेनी चाहिए।