अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ना करे देरी, इन 8 धांसू कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन कारों में Alto, S-Presso, Celerio, Dzire, WagonR, Brezza, Swift और Eeco शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि कंपनी की तरफ से इन कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और स्पेशल डिस्काउंट तक दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए है। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर,

इस अक्तूबर मारुति सुजुकी अपनी Alto पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इनमें 18,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा इस कार पर कंपनी की तरफ से 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

इस अक्तूबर मारुति अपनी मिनी एसयूवी एंट्री लेवल कार S-Presso पर कुल 43,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में 20,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 3,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट शामिल है।वहीं, पुराने कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत होगी। 

Celerio को इस महीने खरीदने पर आपको कुल 48000 रुपये तक की बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। इसकी खरीद पर आपको 3,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।

Dzire Facelift की खरीद पर आपको कुल 37000 रुपये तक का फायदा होगा। इस पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।

Dzire Swift की खरीद पर आपको कुल 32000 रुपये तक का फायदा होगा। इस पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।

WagonR की खरीद पर आपको कुल 32000 रुपये तक का फायदा होगा। इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का  एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। 

इस अक्तूबर Eeco पर कुल 32000 रुपये तक की बचत होगी। कंपनी की तरफ से इसकी खरीद पर आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। 

इस महीने मारुति की Brezza पर 20000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 

Back to top button