अगर आपको भी प्रेग्नेंसी में हो रही हैं बार-बार उल्टियाँ, तो करें ये सा आसान उपाय

अक्सर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान एक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। गर्भावस्था में उल्ट‍ियां होना एक स्वभाविक बात है। इस दौरान महिला में आंतरिक रूप से और बाहरी तौर पर कई तरह के बदलाव होते हैं। हॉर्मोनल बदलावों के चलते जी मिचलाना और उल्टी होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

उल्टियां रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके:

जीरा, सेंधा नमक और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। कुछ-कुछ देर में इसे चूसते रहें। ऐसा करने से उल्टी काबू में आ जाएगी।

अगर आपको लगातार उल्ट‍ियां हो रही हों तो रात के समय एक ग्लास पानी में काले चने भिंगोकर छोड़ दीजिए। सुबह उठकर ये पानी पी लें।

उल्टी होने की स्थिति में आंवले का मुरब्बा खाना भी फायदेमंद रहता है। तुलसी के पत्ते के रस में शहद मिलाकर चाटने से भी फायदा होता है। 

गर्भावस्था के दौरान अगर लगातार उल्टी हो रही हो और जी मिचला रहा हो तो सूखा धनिया या फिर हरे धनिए को पीसकर उसका मिश्रण बना लें। समय-समय पर ये मिश्रण गर्भवती को देते रहें।

Back to top button