स्मार्टफोन यूजर हैं तो गूगल Maps के ये 5 फीचर भी जान लीजिए

आज के जमाने में स्मार्टफोन जिन्दगी का एक अहम हिस्सा हो गया है और हो भी क्यों ना, इसके जरिए हमारे काम जो आसान हो गए हैं। स्मार्टफोन ने हमारा एक और काम कर आसान कर दिया है कि अब हमें किसी का पता पूछना नहीं पड़ता। गूगल मैप्स हमें आसानी से किसी भी जगह पहुंचा रहा है। तो आइए आज जानते हैं गूगल मैप्स के 5 काम के फीचर्स।

सबसे पहले आपको बता दें कि गूगल मैप्स का यह फीचर फिलहाल नई दिल्ली के लिए है। आपके गूगल मैप्स में जाकर ‘Toilet’ या ‘Public Toilet’ सर्च करने पर आपको नजदीकी शौचालय के बारे में जानकारी मिल जाएगी। मैप्स की लिस्ट में 331 पब्लिक टॉयलेट्स हैं।
अगर आपका भी बैंक खाता SBI या PNB में हैं तो जरुर पढ़ें, हो जाइए खुश, मोदी सरकार दे रही घर बैठे…
Two-wheeler
Google मैप्स ने हाल ही में भारत में टू-व्हीलर फीचर जारी किया है। अगर आप बाइक से सफर करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बड़े काम का है। इसमें सबसे शॉर्टकट रास्ते का पता आपको चल जाएगा। खास बात यह है कि गूगल मैप्स का यह फीचर फिलहाल सिर्फ भारत में ही है।
कार पार्किंग प्लेस को सेव करें
Google ने साल 2017 में एक और शानदार फीचर रिलीज किया जिसकी मदद से आप अपनी पार्किंग प्लेस को सेव कर सकेंगे। मैप्स में आप अपनी पार्किंग लोकेशन को सेव कर सकेंगे।
Google ने साल 2017 में एक और शानदार फीचर रिलीज किया जिसकी मदद से आप अपनी पार्किंग प्लेस को सेव कर सकेंगे। मैप्स में आप अपनी पार्किंग लोकेशन को सेव कर सकेंगे।
सफर करने का सबसे सही समय
जुलाई 2017 में गूगल मैप्स में एक और फीचर ट्रेवल टाइम जुड़ा था जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आप जिस रास्ते से जा रहे हैं उसमें कहीं जाम तो नहीं लगा है या फिर उस रास्ते में कितन टोल पड़ेंगे।
जुलाई 2017 में गूगल मैप्स में एक और फीचर ट्रेवल टाइम जुड़ा था जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आप जिस रास्ते से जा रहे हैं उसमें कहीं जाम तो नहीं लगा है या फिर उस रास्ते में कितन टोल पड़ेंगे।
गूगल मैप्स से बुक करें उबर कैब
Google मैप के जरिए आप उबर कैब भी बुक कर सकते हैं। ऐसे में आपको अलग से उबर ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए मौजूद है।
Google मैप के जरिए आप उबर कैब भी बुक कर सकते हैं। ऐसे में आपको अलग से उबर ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए मौजूद है।