अगर आपको भी होती है गुदगुदी और हाथों में दर्द तो… हो जाए सावधान

क्या आपके हाथों में अक्सर दर्द होता है? कलाई के आसपास के हिस्से में रह-रहकर गुदगुदी सी भी महसूस होती है? अगर हां तो एक बार कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर कराएं। ‘द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ ने अपने हालिया अध्ययन के आधार पर यह सलाह दी है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक शरीर में प्लेक (फैट, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल या जैविक कचरा) बढ़ने पर रक्त धमनियां जाम होने लगती हैं। चिकित्सकीय भाषा में यह अवस्था ‘एथेरोस्क्लेरोसिस’ कहलाती है। उन्होंने बताया कि कोलेस्ट्रॉल न सिर्फ धमनियों, बल्कि हाथ की नसों में भी इकट्ठा हो सकता है। इससे खून के प्रवाह में बाधा पड़ने से व्यक्ति को रह-रहकर तेज दर्द उठने की शिकायत सता सकती है।

मुख्य शोधकर्ता जेसिका निब्स के अनुसार कोलेस्ट्रॉल खून को गाढ़ा भी बनाता है। इससे नसों में खून का प्रवाह धीमा होने से कभी-कभार गुदगुदी का एहसास हो सकता है। उन्होंने बताया कि हाथों में गुदगुदी महसूस होने के लिए टाइप-2 डायबिटीज भी जिम्मेदार हो सकती है। सिगरेट-शराब का ज्यादा सेवन करने पर भी यह समस्या पनप सकती है। ऐसे में ब्लड शुगर की जांच कराना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button