Idea ने लॉन्च किया 109 में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, जाने इस प्लान की खासियत

Idea ने चुपके से एयरटेल और जियो की टक्कर में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। आइडिया के इस प्लान की कीमत 109 रुपये है। कंपनी ने यह प्लान जियो के 98 रुपये वाले पैक और एयरटेल के 93 रुपये वाले पैक को टक्कर देने के लिए पेश किया है। आइडिया का यह प्लान कंपनी की वेबसाइट और माय आइडिया ऐप पर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं 109 रुपये वाले इस प्लान की खासियत।
