ICMR ने कोरोना को लेकर दी ये बड़ी चेतावनी, कहा- अगर कोरोना ने अपना रूप बदला तो…

देश में नए प्रकार के कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं बढ़ने के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के इलाज के लिए उपचार पद्धति के इस्तेमाल में सावधानी बरतना जरूरी है अन्यथा वायरस की प्रतिरक्षा पर दबाव बन सकता है और इससे उसके स्वरूप में बदलाव आ सकता है।

आइसीएमआर के प्रमुख बलराम भार्गव ने कहा कि वायरस के स्वरूप में कुछ समय पर बदलाव होते रहता है। लेकिन, कई बदलावों के बाद यह चिंता का कारण बन सकता है जैसा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामले में हुआ है। यह करीब 60 प्रतिशत ज्यादा संक्रमण फैलाता है। उन्होंने कहा, ‘हमें फायदा पहुंचाने वाले उपचार का सावधानी से इस्तेमाल करना होगा। अगर फायदा नहीं होता है तो हमें दूसरी पद्धति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अन्यथा, इससे वायरस के प्रतिरक्षा तंत्र पर बड़ा दबाव पड़ता है और इसके स्वरूप में बदलाव आ जाता है।

 

 

Back to top button