हैदराबाद निकाय चुनाव: ओवैसी ने डाला वोट कहा- मतदान कर लोकतंत्र करें मजबूत

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान  जारी एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने लोगों ने बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘कृपया बाहर निकलकर मतदान करें। हैदराबाद की विशिष्ट संस्कृति और पहचान के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और एक शांतिपूर्ण हैदराबाद के लिए वोट करें।’

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हुए हमले के मामले में उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि हमारे नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान से पहले कल रात तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय पर हमला हुआ है. आरोपी है कि एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने उन पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक बंदी संजय रात को अपने समर्थकों के साथ नेकलेस रोड पर थे. तभी दूसरे पार्टी के समर्थक वहां आ पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया कि बंदी संजय पैसा बांटने जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने बंदी संजय को वहां से जाने को कहा. बंदी संजय तो वहां से चले गए, लेकिन इस दौरान वहां आई भीड़ ने उनके एक समर्थक की कार के शीशे को तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है.

तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामा राव भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं. हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों पर कुल 74,67,256 मतदाता हैं. इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं. नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं

GHMC के चुनाव में वोट डालने के लिए अभिनेता चिरंजीवी भी मतदान केंद्र पहुंचे हैं. मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला.

GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारिया की गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Back to top button