स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना से मिली बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में…

रविवार को भारत अपनी आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मेहमानों की संख्‍या हमेशा की तुलना में कम रही, लेकिन आजादी के दिन COVID-19 मामलों में थोड़ी राहत लेकर आया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 36,083 नए मामले आए. यह आंकड़ों पिछले कुछ दिनों के दैनिक मामलों से कम हैं. वहीं एक दिन पहले के मामलों से करीब 6 फीसदी कम हैं. 

वैक्‍सीन के 54 करोड़ डोज लग चुके 

कोरोना के मामलों में गिरावट आने के साथ-साथ इसी अवधि में 37,927 लोग कोरोना से उबरे और 493 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 73,50,553 लोगों को वैक्‍सीन डोज दिए गए. अब तक देश में कोविड वैक्‍सीन के 54 करोड़ डोज लग चुके हैं. वहीं देश में कुल 3.21 करोड़ मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 3.13 करोड़ से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण 4.31 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल देश में कोरोना के 3,85,336 सक्रिय मामले हैं

पीएम ने की कोरोना योद्धाओं की सराहना 

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को दिए गए संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ‘कोरोना योद्धाओं’ के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘भारतीयों ने बहुत धैर्य के साथ COVID-19 की लड़ाई लड़ी है. हमारे सामने कई चुनौतियां थीं लेकिन हमने हर क्षेत्र में असाधारण गति से काम किया. यह हमारे उद्योगपतियों और वैज्ञानिकों की ताकत का नतीजा है कि आज भारत को टीकों के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है.’ 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘COVID-19 के दौरान, हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, वैक्‍सीन विकसित करने में जुटे वैज्ञानिक और सेवा के काम में लगे करोड़ों नागरिक सराहना के पात्र हैं, जिन्‍होंने इस अवधि में अपना समय दूसरों की सेवा में समर्पित किया.’

Back to top button