Huawei अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P50 और Huawei P50 Pro को करने वाली है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड हुवावे (Huawei) अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हुवावे पी50 (Huawei P50) और हुवावे पी50 प्रो (Huawei P50 Pro) को लॉन्च करने वाला है। लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही दोनों अगामी डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इसके अलावा टेक टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने माय स्मार्टप्राइस के साथ मिलकर Huawei P50 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स साझा किए हैं।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे के दोनों अगामी स्मार्टफोन Huawei P50 और Huawei P50 Pro 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हैं। लिस्टिंग के अनुसार, दोनों डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे। दोनों डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Huawei P50 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक की मानें तो अगामी Huawei P50 Pro स्मार्टफोन 6.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिजॉल्यूशन 2700 x 1228 पिक्सल, टच सैंपलिंग रेट 300Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस स्मार्टफोन में Kirin 9000 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256/512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,360mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Huawei P50 Pro का कैमरा

Huawei P50 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 40MP का टीओएफ लेंस, तीसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और चौथा 64MP का ऑप्टिकल लेंस होगा। इसका कैमरा 100एक्स जूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

 

Huawei P50 Pro के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Huawei P50 Pro स्मार्टफोन में स्टेरियो स्पीकर, एनएम कार्ड स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाईप-सी 3.1 पोर्ट दिया जा सकता है।

Huawei P50 के संभावित फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Huawei P50 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले मिल सकते है।

Huawei P50 और P50 Pro की संभावित कीमत

अब तक सामने आई लीक्स की मानें तो हुवावे अपकमिंग Huawei P50 और P50 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। इन्हें सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Back to top button