ऐसे बनाएं आसानी से चटपटा और तीखा आलू का अचार

रोजाना के खाने में कुछ चटपटा और तीखा मिल जाए तो स्वाद बढ़ जाता है। लेकिन हर दिन समय की कमी या फिर सेहत की वजह से कुछ ऐसा बनना मुश्किल होता है। ऐसे में घर पर रखे अचार चटपटे की क्रेविंग को दूर कर सकते हैं। आम से लेकर नींबू और मिर्च का अचार तो कई बार आपने खाया होगा। लेकिन आज हम लेकर आए हैं आलू का बना अचार। जिसे आप लंच या डिनर में शामिल कर खाने का स्वाद बढा सकते हैं। तो चलिए जानें इसे बनाने की आसान सी रेसिपी।

आलू का आचार बनाने के लिए सामग्री
4 मीडियम साइज के आलू
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच अमचूर पाउडर
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
2 छोटा चम्मच राई पाउडर
1 कटोरी सरसों का तेल
स्वादानुसार नमक

आलू का आचार बनाने की विधि
आलू का आचार बनाने के लिए सबसे पहले आलू धोकर उन्हें उबालकर ठंडा कर लें।
उबले आलू ठंडे हो जाने के बाद उनके छिलके उतारकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
कटे हुए आलू में अमचूर, हल्दी, लाल मिर्च, राई और नमक मिलाएं।
अब तेज आंच पर एक पैन रखें और जब वह गरम हो जाए तो उसमें तेल डालें। जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए और इसमें से धुआं उठने लगे तो आंच बंद कर दें। तेल को अब ठंडा होने दें।

आलू का आचार बनाने की विधि
सरसों के तेल को थोड़ा-थोड़ा करके आलू में डालते जाएं और मिलाते जाएं। आधा तेल अलग रख लें।
आपका चटपटा आलू का अचार बनकर बिल्कुल तैयार है।अब इस आचार को कांच की बर्नी में भरते हुए ऊपर से बचे हुए तेल को भी बर्नी में डालकर उसका ढक्कन बंद कर दें।

अब इस बर्नी को 2-3 दिनों तक धूप में रखें। दिन में एक दो बार इसे हिला दें ताकि तेल और मसाला अच्छे से मिल जाए।
3 दिन बाद आलू का आचार खाने लायक हो जाएगा। इसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकती हैँ। इसे आप 10-15 दिन तक रख सकती हैं।

 

Back to top button