बदलते मौसम में ऐसे बनाएं मैंगो पाइनऐपल स्मूदी

 बदलते मौसम में गला तर करने के लिए कई ड्रिंक्स आती हैं. कई लोगों को स्मूदी काफी पसंद होती है. स्मूदी अमेरिका की लोकप्रिय ड्रिंक है. स्मूदी को फलों, वनीला आइसक्रीम, दूध या दही के साथ मिक्स कर के बनाया जाता है. इसका टेक्सचर काफी थिक होता है. यही वजह है कि इसका स्वाद काफी बेहतरीन लगता हैं. गर्मियों के मौसम में आम काफी पसंद किया जाता है. और पाइनऐपल भी. अगर आप भी किचन किंग बनना चाहते हैं तो आज रेसिपी के क्रम में हम आपके लिए लाये हैं मैंगो पाइनऐपल स्मूदी बनाने का तरीका…

मैंगो पाइनऐपल स्मूदी बनाने के लिए सामग्री:

आम: 1 पका हुआ
पाइनऐपल: 1/4 भाग
ऑरेंज जूस: 1 कप
क्रश्ड आइस: थोड़े-से
आम के टुकड़े/नींबू (चौकोर टुकड़ों में कटे हुए) गार्निशिंग के लिए: थोड़े-से

मैंगो पाइनऐपल स्मूदी बनाने का तरीका:

मैंगो पाइनऐपल स्मूदी बनाने के लिए आम के गूदे और पाइनऐपल के टुकड़ों को आधे घंटे के लिए फ्रीजर में रखें.
अब मिक्सी में आम के गूदे, पाइनऐपल के टुकड़ों, क्रश्ड आइस, ऑरेंज जूस को डालकर मिक्सी चला लें.
लीजिए तैयार हो गई है आपकी मैंगो पाइनऐपल स्मूदी.
इसे एक कांच के ग्लास में निकाल लें और ल्रेमन स्लाइस से गार्निश कर सर्व करें.

Back to top button